/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/09/01-1612868050.jpg)
कोरोना वायरस कहां से फैला? इसकी जांच करने के लिए चीन पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा है कि जांच दल को इस बात के पूरे सबूत मिले हैं कि चीन के वुहान हुआनन मार्केट से ही वायरस बाहरी दुनिया में पहुंचा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के बेन एमबरेक ने कहा कि टीम को दिसंबर 2019 से पहले वुहान या किसी और जगह पर कोरोना वायरस संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच दल को दिसंबर 2019 में वुहान हुआनन मार्केट से वायरस संक्रमण के बाहरी दुनिया में फैलने का सबूत मिला है। बेन ने कहा कि हालिया वुहान इंवेस्टिगेशन ने कई नई जानकारियों का खुलासा किया है, लेकिन वायरस संक्रमण के चलते मौजूदा परिस्थितियों में कोई नाटकीय बदलाव नहीं आया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |