विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना महामारी पर दुनिया को चेतावनी दी है। डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Delta and Omicron variants) की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा। WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है। इसके बाद डेल्टा और ओमिक्रॉन (Delta and Omicron) जैसे दोनों खतरे संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी।

वहीं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा है कि मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ अभी भी प्रभावी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शरीर में मौजूद टी सेल इम्युनिटी नए वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है कि वैक्सीन अभी भी प्रभावी साबित हो रही है। हालांकि, अलग- अलग वैक्सीन का प्रभाव अलग-अलग है।

वहीं भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस (corona cases in india) ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,154 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है। इस दौरान 268 मरीजों की मौत (death to corona in india) हुई है, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,860 तक पहुंच गई है। बुधवार को देश में 63 लाख 91 हजार 282 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण (corona vaccine) एक अरब 43 करोड़ 83 लाख 22 हजार 742 हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (omicron) के कुल 961 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7,486 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,58,778 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 5400 बढकऱ 82,402 हो गये। देश में रिकवरी दर 98.38 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 59 बढ़कर 21,145 हो गये हैं। राज्य में 2,576 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,73,656 हो गयी है। इस अवधि में 211 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,277 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र (corona cases in Maharashtra) में इस अवधि में सबसे अधिक 2,394 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढकऱ 17,573 हो गयी है, जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,496 हो गया है। वहीं 1,486 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,06,317 हो गयी है।