/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/26/01-1614322399.jpg)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. ट्रेड्रॉस ए. गेबरेसस ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन निष्पक्षता का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, कोवैक्स और कोविड-19 वैक्सीन की खुराक को साझा करने में आपकी प्रतिबद्धता 60 से अधिक देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य प्राथमिकता समूहों का टीकाकरण शुरू करने में मदद कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अन्य देश आपके उदाहरण का अनुसरण करेंगे।
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत ने दो टीकों को मंजूरी दी है और दोनों टीके प्रभावी हैं और उनकी क्षमता सिद्ध है। यह पूछे जाने पर कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने के चरण में क्या प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रियों को भी टीका लगाया जायेगा, जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं, वे 1 मार्च से शुरू हो रहे अभियान में लगवा सकते हैं।
वहीं, जावड़ेकर के साथ मौजूद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अधिकांश मंत्री भुगतान करके टीका लगवाने का विचार कर रहे हैं। कुछ स्थानों (देशों) में प्रधानमंत्रियों और मंत्रियों ने शुरूआत में ही टीके लगवाए, लेकिन हमने अपने यहां सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र के योद्धाओं को टीका लगाने की शुरूआत की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |