छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सिरफिरे शख्स ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उस पर गंडासे से हमला कर दिया. खून से लथपथ लड़की जान बचाने के लिए भागी तो युवक ने उसका पीछा किया और सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटने लगा. इस दौरान आरोपी ने अपने ऊपर भी हमला किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े : MPassport Seva:  मोदी सरकार का वादा , केवल 5 दिनों में पूरी होगी पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया


घटना गुढिय़ारी इलाके की है. परिजनों के मुताबिक, उनकी लड़की आरोपी ओंकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करती थी. तिवारी ने लड़की की मां से कहा था- मुझे अपनी बेटी दे दो, मैं उसे पत्नी बनाकर रखूंगा. घर वालों ने इससे इनकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर ओंकार तिवारी ने घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़े :  कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान, बोले - कांग्रेस अकेले मोदी सरकार से नहीं लड़ सकती


परिजनों ने बताया कि शनिवार रात सनकी ओंकार तिवारी गंडासा लेकर उनके घर में घुसा. फिर परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी की. लड़की को पीटा और फिर उसके गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर गंडासे से हमला कर दिया. इस दौरान खून से लथपथ लड़की बचने के लिए बाहर भागी. लेकिन वह दौड़ते ही सड़क पर गिर पड़ी. बच्ची के परिजन भी उसे संभालने की कोशिश करते रहे. तब तक बदमाश फिर से बच्ची पर हमला कर दिया. सड़क के बीचों-बीच यह वाकया एक से डेढ़ घंटे तक चलता रहा, लेकिन पुलिस को कुछ पता ही नहीं चला. जबकि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गुढिय़ारी थाना भी है. कुछ लोगों ने जब घटना की जानकारी दी तब प्रशासन हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़े : Vastu Tips: घर के इस स्थान पर छिपकली का होना होता है बेहद शुभ, लक्ष्मी के आगमन का का होता है संकेत 

परिजनों का कहना है कि आरोपी ओंकार तिवारी के पास केरोसिन भी मिला है. जब लड़की के घर पहुंचा तो इसके पास मिट्टी का तेल मौजूद था. लड़की पर यह तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश भी आरोपी करने वाला था. फिलहाल पुलिस आरोपी और लड़की के परिजनों से पूछताछ कर रही है. लड़की की हालत ठीक होने पर पुलिस उसका भी बयान लेगी.

गुढिय़ारी थाने के प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो के मुताबिक आरोपी ओंकार तिवारी नाबालिग से विवाह करना चाहता था. और नाबालिग लगातार इनकार कर रही थी. दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. आखिरकार आरोपी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 47 साल का ओंकार तिवारी उर्फ मनोज गुढिय़ारी के दुर्गा चौक आंगनबाड़ी के पास बड़ा अशोक नगर इलाके में रहता है. गुढिय़ारी इलाके में ही तिवारी मसाला सेंटर नाम की दुकान चलाता है. लड़की 6 महीने पहले सितंबर 2022 में उसके दुकान में काम करने पहुंची थी. जहां मसाला सेंटर का मालिक उसके साथ छेड़छाड़ करता था, जिसके चलते लड़की ने काम छोड़ दिया था.

नाबालिग लड़की के माता-पिता मजदूरी करते हैं. लड़की का एक भाई भी है. उसी ने थाने पहुंचकर इस मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई है. जिस वक्त घटना हुई लड़की अपनी मां के साथ घर पर मौजूद थी. पूरी घटना शनिवार रात 8 बजे की है.