ऑनलाइन आर्डर करके सामान मंगवाने का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। साल ही लोग एक-दूसरों को गिफ्ट भी ऑनलाइन भी भेजते हैं। इसी तरह एक सिरफिरे आशिक ने युवती के घर पर ऑनलाइन गिफ्ट भेजा। जिसे खोला तो उसमें से बम निकला और यह फट भी गया यह सब तब हुआ था जब उस लड़के की गर्लफ्रेंड ने एक दूसरे लड़के के प्रपोजल को ठुकरा दिया था लड़के को इस बात ता जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऑडर में क्या आया है

यह भी पढ़ें- क्या सच में आपका लाइफ पार्टनर है वफादार, कहीं आपको तो नहीं दे रहा धोखा, बस एक झटके में जानें

दरअसल, यह घटना अमेरिका के एक शहर में घटित हुई थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक शख्स को एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया था लेकिन लड़की ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसका एक बॉयफ्रेंड है इसके बाद फिर शख्स ने प्लान बनाया कि वह लड़की के बॉयफ्रेंड को ही खत्म कर देगा इसके लिए उसने लड़की के बॉयफ्रेंड को बम से उड़ाने की साजिश रच डाली उसने एक छोटा बम तैयार किया 

उस लड़के ने इसकी पैकिंग ऐसे की जैसे वह देखने में गिफ्ट लग रहा हो उसने बॉयफ्रेंड के घर इसकी डिलीवरी करा दी जैसे ही उसने इस पैकेट को खोला, यह फट गया और वह बॉयफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तत्काल एक अस्पताल में भर्ती कराया गया उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया 

यह भी पढ़ें- डेटिंग साइट से लड़की ने घर पर बुलाए 65 मर्द, फिर शुरू हुआ पार्टियों का दौर, अब रोज करना चाहती है ऐसा काम

हैरानी की बात यह है कि लड़की को भी अंदाजा नहीं था फिर पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर जांच की तो आरोपी की पहचान हो पाई बताया गया कि आरोपी ने होममेड बम तैयार किया इसके लिए उसने कई जगह पर पड़ताल की और बम बनाने से संबंधित सामग्री खरीदी बम फटने वाली घटना के कुछ समय बाद इस पर फैसला भी आया। जिसमें आरोपी को सजा हुई।