नाथुला मिलिट्री क्लैश पर आधारित फिल्म पलटन का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। जेपी दत्ता की इस फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच ये युद्ध सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर मौजूद नाथु ला पास पर लड़ा गया था। इस युद्ध में भारत ने चीन को हराकर 1962 की हार का बदला लिया था।  साल 1967 में नाथु ला भारत की आखिरी पोस्ट थी। उस वक्त सीमा की पहचान के लिए बस एक पत्थर लगा हुआ था। उस दौरान चीनी सेना ने भारत को पीछे हटने की धमकी दी थी।

 चीनी सैनिकों ने कहा था कि पीछे हटो वरना 1962 की तरह कुचल दिए जाओगे। इतना ही नहीं, चीनी सेना इस जगह बंकर बनाने की कोशिश भी कर रही थी। भारत ने चीन की इस हरकत के जवाब में 11 सितंबर 1967 ने मेजर जनरल सगत राय की अगुवाई में कंटीली बाड़ लगाने का फैसला लिया था। चीन ने बाड़ लगाने का पहले विरोध किया था। इसके बाद सेना ने हमला कर दिया।

इस हमले में भारतीय सेना की इंजीनियरिंग यूनिट समेत लगभग 70 जवान मारे गए थे।  चीन के हमले के बाद भारत की ओर से भी जवाबी हमला हुआ। भारत ने सेबू ला और कैमल्स बैक में अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाते हुए जमकर आर्टिलरी पावर का इस्तेमाल किया। इस आर्टिलरी हमले से चीन के कई बंकर ध्वस्त हो गए थे। भारत की ओर से लगातार तीन दिनों तक फायरिंग जारी रही। चीनी सेना के अपने आकलन के अनुसार भारतीय सेना के हाथों उनके 400 से ज्यादा जवान मारे गए। 15 सितंबर को सीनियर ऑफिसर्स के मौजूदगी में शवों की अदला बदली हुई थी।