अफ्रीकी देश रवांडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस खबर से हर कोई हैरान है। यहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जो कि एलियन की तरह दिखाई देता है। बता दें कि इस नवजात का सिर बड़े ही भयानक आकर का है। हैरानी की बात तो यह है कि बच्चे के पैदा होते ही उसके पिता ने कहा कि यह एलियन का बच्चा है, उसने बच्चे को शैतान करार दे दिया है।


हद तो तब हो गई जब पति ने पत्नी से कहा कि वह उसे मार डाले। लेकिन मां तो मां होती है चाहे जिसकी मां हो, उसने अपने बच्चे को मारने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए कलयुगी बाप ने अपनी पत्‍नी और बच्‍चे को ही छोड़ दिया। महिला का नाम बाजेनेजा लिबर्टा है। महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जो किसी अजीब सिंड्रोम से पीड़ित है। बच्चे के जन्म के बाद उसके पिता ने कहा कि वह मेरा नहीं एलियन का बच्चा है।



महिला ने बच्चे के इलाज के लिए ठान लिया और वह चंदा इकट्ठा करने लगी। वह पहले उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गई लेकिन डॉक्टर ने साफ-साफ नहीं बताया है कि बच्चे को क्या हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सिंड्रोम प्रिजोरिया से कुछ अलग है। इसमें बच्चे का सिर किसी त्रिकोण जैसा नजर आ रहा है और साइज में बहुत ही बड़ा नजर आ रहा है।