इस समय व्हाट्सएप पर एक वायरस तेजी से फैल रहा है जो  यूजर्स को एपल आईफोन जीतने का झांसा देकर फंसा रहा है। व्हाट्सएप में आने वाले मैसेज के लिंक आता है जिस पर क्लिक करते ही फोन में वायरस इंस्टॉल हो जाता है और फोन हैक हो जाता है।

मैलवेयर की जानकारी टेक सिक्योरिटी फर्म ईएसईटी के सिक्योरिटी रिसर्चर लूक्स स्टेफेंसो ने दी है। उन्होंने कहा कि इस मैलवेयर को एंड्रॉयड वॉर्म कहा जाता है जो फोन में ऐडवेयर अपलोड कर देता है और फिर आपके कॉन्टैक्ट को ऑटोमैटिक वॉट्सऐप मैसेज चला जाता है। इंफेक्टेड फोन पर जैसे ही कोई मैसेज आता है तो तुरंत रिप्लाई चला जाता है और इसके साथ ही मैलवेयर फैल रहा है।
व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा जा रहा है और यूजर्स को फोन जीतने का लालच दिया जा रहा है। मैसेज में लिखा है कि इस ऐप को डाउनलोड करें और मोबाइल फोन जीतें। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी होता है।
मैसेज के साथ मिल रहे लिंक पर क्लिक करने पर गूगल प्ले-स्टोर जैसी एक फर्जी वेबसाइट खुलती है जिसे हैकर्स ने स्पैम के लिए बनाया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स से हुवावे मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है जो पूरी तरह से फर्जी है। वहीं कुछ यूजर्स को फेक नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी मिला है।
मैलवैयर से अपने फोन को बचाने के लिए व्हाट्सऐप पर आए किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक ना करें और कोई भी ऐप ऑफिशल गूगल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करें। इसके लिए आप अपने फोन में कुछ सेटिंग कर सकते हैं जिससे कोई भी फर्जी ऐप इंस्टॉल नहीं होगा।
इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और फिर ऐप्स-स्पेशल एक्सेस-इंस्टाॅल अननाॅन एप्स पर क्लिक करें। इसके बाद सुनिश्चित करें कि आपके फोन में अननोन सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने की परमिशन ऑफ होण् बता दें कि अलग.अलग फोन में सेटिंग्स अलग हो सकती है। ऐंड्रॉयड 7 या इससे पुराने वर्जन के फोन में सेटिंग में सिक्योरिटी पर क्लिक कर अननाॅन सोर्सेज से ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन ऑफ कर सकते हैं।