/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/04/whatsapp-1614859081.jpg)
WhatsApp में अब एक नया फीचर आ चुका है जिसके तहत बिना मोबाइल फोन भी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। कंपनी ने WhatsApp कॉलिंग फीचर पेश किया है। इसे बीटा वर्जन यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
हालांकि यह फीचर दिसंबर 2020 में भी रोलआउट हुआ था लेकिन इस फीचर को तब केवल कुछ लिमिटेड बीटा वर्जन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया था। लेकिन अब इसे WhatsApp Web/Desktop वर्जन 2.2104.10 को कुछ और बीटा यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया गया है।
Whatsapp Web/Desktop वर्जन 2.2104.10 के लिए इस फीचर को जोड़ा गया है। ऐसे में अब बीटा यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप पर WhatsApp ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।
WhatsApp Web के इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स बेहद आसानी से बिना फोन के ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपका WhatsApp अकाउंट आपके डेस्कटॉप में लॉग-इन होना अनिवार्य होगा। साथ ही फोन और लैपटॉप/डेस्कटॉप का एक साथ होना भी बेहद जरूरी है। WhatsApp द्वारा पेश किया गया है फीचर मार्केट में Telegram को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा क्योंकि Telegram भी इसी तरह का फीचर उपलब्ध कराता है।
WhatsApp के इस फीचर को MacOS और Windows लैपटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको एप स्टोर या विंडोज स्टोर से WhatsApp ऐप को डाउनलोड करना होगा। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाह रहे हैं तो आप web.whatsapp.com पर भी जा सकते हैं। आपको QR कोड के जरिए लॉगइन करना होगा। फिलहाल इसे बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन जल्द ही WhatsApp कॉलिंग फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |