WhatsApp Users के लिए बड़ी खबर है। वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड (Android) और iOS यूज़र्स के लिए मल्टी-डिवाइस कैपेसिटी को रोल आउट कर रहा है। इस कारण बहुत सारे वॉट्सऐप यूजर्स को ये बताया जा रहा है कि उनके सिक्योरिटी कोड (Security) बदल चुके है। इस फीचर के अंतर्गत यूज़र्स बिना फोन कनेक्ट किए चार लिंक्ड डिवाइस तक लिंक कर सकेंगे।

WabetaInfo की तरफ से जारी किए गए एक ट्वीट में लिखा है कि मैसेजिंग ऐप सिक्योरिटी कोड में बदलाव के बारे में सूचनाएं भेजने की योजना बना रहा है। जब यूज़र नए फोन पर अकाउंट को फिर से रजिस्टर करता है।

वॉट्सऐप का कहना है कि आपके वॉट्सऐप पर की गई चैट एन्क्रिप्टेड होती है और इसका अपना सिक्युरिटी कोड होता है जिसका उपयोग ये वेरिफाई करने के लिए किया जाता है कि उस चैट पर आपके द्वारा भेजे गए कॉल और मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।