वॉट्सऐप (WhatsApp) दूनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है और इसका इस्तेमाल अरबों लोग कनेक्टेड रहने के लिए करते हैं। लोग वॉट्सऐप पर अपने प्रियजनों को रोजाना हजारों मैसेज और फोटो-वीडियो भेजते हैं। ऐसे में अगर चैट में कोई महत्वपूर्ण मैसेज देखना हो, तो पूरी चैट स्क्रॉल करना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको सारे महत्वपूर्ण मैसेज एक ही जगह मिल जाएंगे। चलिए बताते हैं कैसे।

रअसल, वॉट्सऐप ऐसी सुविधा प्रदान करता है। आप भी इसे रोज देखते जरूर होंगे लेकिन अपने इस पर कभी गौर नहीं किया होगा। ये फीचर आपको महत्वपूर्ण मैसेज पढ़ने के लिए चैट स्क्रॉल करने से बचाएगा, जिससे आपका काफी समय भी बचेगा। दरअसल, वॉट्सऐप 'Star' नाम की एक फीचर प्रदान करता है जो आपको महत्वपूर्ण संदेशों को बुकमार्क करने और जब चाहें उन्हें पढ़ने की अनुमति देता है। आपको अपने किसी भी मैसेज को बुकमार्क करने के लिए काम करना होगा...

नीचे आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताया गया है, जिससे आप आसानी से किसी भी मैसेज को बुकमार्क कर सकेंगे:

वॉट्सऐप पर किसी मैसेज को ऐसे बुकमार्क करें:

स्टेप 1: फोन पर वॉट्सऐप खोलें

स्टेप 2: अब एक चैट खोलें जिसमें आप किसी एक या कई सारे मैसेज को बुकमार्क करना चाहते हैं।

स्टेप 3: इसके बाद उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं।

स्टेप 4: एक बार जब आप किसी मैसेज को सिलेक्ट कर लेंगे, तो चैट विंडो के ऊपर स्थित टैब में आपको एक Star आइकन देखने लगेगा।

स्टेप 5: अब स्टार आइकन पर टैप करें। ऐसा करते ही आपका सिलेक्टेड मैसेज बुकमार्क हो जाएगा।

बुकमार्क किए गए मैसेज को कहां देख पाएंगे?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में वॉट्सऐप खोलें।

स्टेप 2: अब स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।

स्टेप 3: अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'Started Messages' पर टैप करें। अब आप बुकमार्क किए गए सभी मैसेज यहां देख पाएंगे।

किसी मैसेज को अन-स्टार कैसे करें

आप किसी विशेष मैसेज को आसानी से अन-स्टार भी कर सकते हैं

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें।

स्टेप 2: अब starred मैसेज को टैप करके रखें।

स्टेप 3: इसके बाद 'unstar' पर टैप करें। ऐसा करते ही मैसेज अन-स्टार हो जाएगा।