/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/27/whatsapp-group-setting-1603801968.jpg)
WhatsApp पर आपको बिना आपकी इजाजत के कोई भी ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा। कई बार ऐसा होता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर देता है जो काफी सिरदर्द बन जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब आप WhatsApp में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी बिना इजाजत आपको ग्रुप में एड नहीं कर सकेगा।
ऐसे करें सेटिंग
- सबसे पहले WhatsApp खोलें
- अब इसमें सबसे ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें
- आपको setting ऑप्शन दिखेगा, इसे टैप करें
- सेटिंग सेक्शन में आपको सबसे ऊपर ही Account सेक्शन पर क्लिक करें
- अब Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- प्राइवेसी सेक्शन में आपको Groups का ऑप्शन चुनें
- अब ग्रुप सेक्शन में आपके पास तीन ऑप्शन दिखेंगे। यहां आप अपनी मर्जी से चुनाव कर सकते हैं।
दरअसल WhatsApp ने सिर्फ Everyone, My Contacts और My contacts except... का ऑप्शन दिया है। अगर आप किसी भी ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहते तो पहला ऑप्शन चुनें। अगर किसी बाहरी व्यक्ति या बिजनेस ग्रुप से दूर रहना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन का चुनाव किया जा सकता है। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में सिर्फ कुछ लोगों द्वारा बनाए जाने वाले ग्रुप्स से दूर रहना है तो आखिरी ऑप्शन यानी My contacts except...चुनें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |