/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/03/whatsapp-new-feature-1614768083.jpg)
WhatsApp में एक ऐसा खास फीचर आ रहा है जिसकी वजह से चैट से अपने आप फोटो डिलीट हो जाएंगे। कंपनी अब वॉट्सऐप में 'self-destructing photos' फीचर ला रही है। यह फीचर के आने से यूजर्स की प्रिवेसी में काफी सुधार होगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले disappearing message नाम का फीचर रोलआउट किया था। माना जा रहा है कि नया फीचर भी इसी पर आधारित होगा।
खबर है कि यह खास फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम डायरेक्ट जैसा हो सकता है। वॉट्सऐप का नया फीचर ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। हालांकि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटोज को वॉट्सऐप चैट से डिवाइस में एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा।
कंपनी इस फीचर को बिना 'स्क्रीनशॉट डिटेक्शन' के ऑफर कर सकती है। स्क्रीनशॉट डिटेक्शन के न होने से वॉट्सऐप के इस नए फीचर का कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि चैट में रिसीव हुए फोटो का स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा।
वॉट्सऐप का सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है ताकि यूजर्स की प्रिवेसी को और बेहतर किया जा सके।
वॉट्सऐप का यह फीचर Signal के 'view once' फीचर की तरह हो सकता है। इसमें मीडिया शेयरिंग की सेटिंग में ऑप्शन मिलता है जिसके इनेबल होने पर भेजा गया फोटो या फोटो ओपन होने के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है। वहीं, टेलिग्राम पर यह फीचर काफी समय से मौजूद है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |