WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि अब उनके चैट्स कभी लीक नहीं हो पाएंगे क्योंकि इसमें एक नया और जबरदस्त फीचर दिया जा रहा है। हालांकि WhatsApp के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन चैट्स के बैकअप क्लाउड पर एंड टु एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं।  ऐसे में अभी हाल में कई सेलेब्रिटी के चैट लीक हुए थे। इसके बाद से WhatsApp की प्राइवेसी पर सवाल उठने लगे थे। बाद में पता चला ये लीक चैट क्लाउड पर बैकअप किए जाने वाले चैट है। WhatsApp चैट लीक की वजह से बॉलीवुड में ड्रग्स केस के कई खुलासे किए गए थे। जिसको लेकर ड्रग्स लेने वाले सेलेब्रिटी से पुछताछ भी की गई थी।
लेकिन अब खबर है कि WhatsApp चैट बैकअप की प्राइवेसी पर काम कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो WhatsApp से अब चैट बैकअप लीक होना आसान नहीं होगा। WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

इस फीचर से क्लाउड पर स्टोर चैट बैकअप को ऐक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। इससे चैट क्लाउड पर भी एन्क्रिप्टेड रहेगा। पासवर्ड देने के बाद ही उसे ऐक्सेस किया जा सकेगा।

माना जा रहा है कि इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी कर दिया जाएगा। चैट बैकअप को ऐक्सेस करन के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। जिसे यूजर अपनी सुविधानुसार सेट कर सकता है। पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का और केस सेंसिटिव होगा। पासवर्ड देने के बाद चैट का बैकअप लिया जा सकता है।

हालांकि WhatsApp ने अभी इस फीचर के बारे में नहीं बताया है। लेकिन काफी समय से कंपनी इस पर काम कर रही है। अब ये फीचर फाइनल स्टेज में है और आने वाले समय में कंपनी इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है।