नई दिल्ली। अब फर्जी कॉलिंग और मैसेज करने वालों की खैर नहीं होगी क्योंकि WhatsApp की तरफ से एक नया और जबरदस्त फीचर लाया जा रहा है। यह फीचर किसी अनजान नंबर के लिए 'म्यूट कॉल' की सुविधा देगा। कंपनी के मुताबिक नए फीचर की सहायता से अनजान नंबर से आने वाली कॉल को म्यूट किया जा सकता है। फीचर कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किसी भी अनजान नंबर से कॉल म्यूट करने की इजाजत देगा। आपको बता दें कि कुछ सालों में स्पैम कॉलिंग में इजाफा हुआ है। इससे बचने के लिए कंपनी ने म्यूट कॉलिंग फीचर पेश किया है।

यह भी पढ़ें : होली पर बिल्कुल भी खराब नहीं होगा आपका फोन, ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ

प्रोटोकॉल शेयर करता है ये फीचर

इस नए फीचर के तहत व्हाट्सएप अनजान कॉल को ब्लॉक करने की सुविधा दी जा रही है। लेकिन म्यूट कॉल फीचर एक एडिशनल सेफ्टी फीचर दिया जा रहा है। अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए प्रोटोकॉल शेयर करता है। मतलब अगर आप किसी को ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो उसको म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा। WABetaInfo के अनुसार नया फीचर अभी Android के लिए WhatsApp बीटा पर डेवलप किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

स्पिलिट व्यू है फीचर का नाम

व्हाट्सएप की ओर से एक अन्य फीचर पेश किया जा रहा है।वॉट्सऐप टैबलेट के लिए एक नया "स्प्लिट व्यू" फीचर शुरू किया जा रहा है, जो मल्टी टास्किंग के लिए बेहद शानदार होने जा रहा है। यूजर्स को एंड्रॉइड बीटा पर एक ही समय में एप्लिकेशन के दो अलग-अलग कैटेगरी को एक साथ देखने और उपयोग करने की इजाजत देगा। आमतौर पर जब यूजर्स एप्लिकेशन के टैबलेट वर्जन पर चैट खोलते हैं, तो चैट विजुअल्स पूरी स्क्रीन पर आ जाता है और फिर यूजर्स को फिर से चैट सूची पर वापस जाना पड़ता है।