WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि, WhatsApp जल्द ही कुछ पुराने ओएस वाले मोबाइल फोन्स में अपना सपोर्ट बंद कर देगा। WhatsApp ने घोषणा की है कि कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स में सर्विस बहुत जल्द बंद हो जाएगा।

खबर है कि WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में सर्विस देना बंद कर सकता है। इसके साथ ही WhatsApp अब एप्पल के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नहीं करेगा। ऐप ने साफ कर दिया है कि iOS 9 और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले iPhones में WhatsApp काम नहीं करेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं। Android 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा।
 
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि Linux के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम भी WhatsApp के नए फैसले से प्रभावित होंगे। कंपनी से मिल रही जानकारी के मुताबिक KaiOS 2.5.1 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को ही WhatsApp सपोर्ट करेगा।

WhatsApp ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि बहुत जल्द FAQ पेज को अपडेट किया जाएगा। इसमें उन ऑपरेटिंग सिस्टम्स की जानकारी दी जाएगी जिन्हें WhatsApp सपोर्ट करेगा।

हालांकि स्मार्टफोन में WhatsApp यूज करने के लिए आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। iPhone में आपको iOS 9 से लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। एंड्रॉयड फोन में भी सेटिंग में जाकर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना होगा।