/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/12/whatsapp-latest-update-for-group-admin-1678613074.png)
नई दिल्ली। आज के समय में WhatsApp एक ऐसा एप है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. इस एप पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जाते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप का कोई न कोई एक एडमिन होता है चो आपके परिवार का हो, दोस्तों का हो या स्कूल या दफ्तर से जुड़ा हुआ हो. क्योंकि एडमिन यानी ग्रुप के मालिक होते हैं. ग्रुप एडमिन कभी भी किसी व्यक्ति को ग्रुप से बाहर निकाल सकता या किसी को जोड़ सकता है. इसी बीच व्हाट्सएप द्वारा ग्रुप एडमिन को एक और खास पावर दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : अब मोबाइल फोन करेगा आपकी आवाज में बात, जानिए AI से कैसे संभव है ये काम
नए पार्टिसिपेंट को अप्रूव
एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप एडमिन को नए पार्टिसिपेंट को अप्रूव करने की सुविधा देगा. इस नए अपडेट के बाद यदि कोई व्यक्ति ग्रुप से जुड़ना चाहता है तो उसे पहले ग्रुप एडमिन अप्रूवल देगा और तभी वह ग्रुप में जुड़ पाएगा. अभी ये नया फीचर आईओएस पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. लेकिन आने वाले समय में इसें धीरे-धीरे सभी के लिए लाइव किया जाएगा. इसके अलावा नया फीचर उन लोगों को भी दिखने लगेगा जो आईओएस पर वॉट्सऐप 23.3.77 अपडेट को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है
ये है नए पार्टिसिपेंट अप्रूव के फायदे
-व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को ये खास पावर मिलने के बाद जो सबसे खास बात है वो ये है कि इससे स्पैम मैसेज और मनचलों को ग्रुप से दूर रखा जा सकेगा. यानी हर कोई ग्रुप में नहीं जुड़ पाएगा, केवल अप्रूव किए हुए लोग ही ग्रुप का हिस्सा होंगे. इससे ग्रुप का माहौल अच्छा रहेगा.
-व्हाट्सएप के नए फीचर को ऑन करने के बाद यदि कोई ग्रुप में जुड़ना चाहेगा तो ग्रुप एडमिन को 'पेंडिंग पार्टिसिपेशन' की लिस्ट देखेगी जहां से वो एक-एक कर सभी को ग्रुप में जोड़ सकता है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |