/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/21/whatsapp-new-feature-for-dp-1632218039.jpg)
WhatsApp अब एक खास फीचर लेकर आ रहा है जिसके तहत DP में स्टीकर्स और इमोजी लगा सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद चैट में और भी ज्यादा मजा आएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप एक ऐसे ग्रुप आइकन एडिटर के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप एक स्टिकर या इमोजी को अपने ग्रुप चैट की DP की तरह यूज कर सकेंगे। यूजर को बैकग्राउंड कलर को इमोजी या फिर स्टिकर के साथ यूज करने के दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से जिस भी ऑप्शन को यूजर सलेक्ट करेंगे तो व्हाट्सऐप अपने हिसाब से एक ग्रुप इमेज सलेक्ट करके DP की तरह लगा देगा।
रिपोट्स के अनुसर जब आप किसी ग्रुप की DP को बदलेंगे तो व्हाट्सऐप आपको मेनू में एक नया “emoji एंड stickers” ऑप्शन देगा और यूजर दोनों में से जो भी एक सलेक्ट करेगा, उसे बैकग्राउंड कलर के साथ डीपी की तरह सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। एक प्रीव्यू के बाद यूजर ‘Done’ करके ग्रुप की डीपी बदल सकता है।
सबसे पहले यह फीचर पहले सिर्फ व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि एंड्रॉयड के यूजर्स को यह फीचर बाद में मिल सकता है। iOS पर इस फीचर की टेस्टिंग फेज में है और इस फीचर के बीटा वर्जन के टेस्टिंग स्लॉट्स भी पूरे हो गए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |