/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/29/Narendranath-Chakraborty-1648535680.png)
पश्चिम बंगाल में एकबार फिर से राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। वहां पर बीरभूम हिंसा की वजह पहले ही राजनीति गरमा चुकी है लेकिन अब राजनीति में विवादित बयानों ने भी आग में घी डालने का काम कर दिया है। इसी के चलते पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP समर्थकों को खुलेआम धमकी दे डाली है।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त एक्शन में आए N Biren Singh, पाकिस्तान की बात पर महबूबा मुफ्ती को ऐसे लिया आड़े हाथ
लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विधायक ने जोर देकर कहा कि कट्टर बीजेपी वोटर बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाए, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें और अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में हैं।
इसको लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल विधायक यह समझ गए हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है। उन्होंने इस तरह से धमकी दी है यह नहीं दी होती तो अच्छा होता। वह तो अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कि कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे। इस तरह धमकी देते रहेंगे तो अनुब्रत मंडल को जेल में लूडो खेलने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत होगी तो हो सकता है यह जाएंगे।
यह भी पढ़ें : N Biren Singh ने जो कहा वो कर दिखाया! खोंगसांग रेलवे स्टेशन तक चला दी मालगाड़ी, देखें वीडियो
जब पश्चिम बंगाल में हर दूसरे दिन राजनीतिक हिंसा भड़कती दिख रही है। बीरभूम हिंसा के बाद से तो राज्य में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई है। आलम ये है कि उस मुद्दे की वजह से विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई भी देखने को मिल गई। उस घटना के बाद बीजेपी के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन पार्टी का आरोप है कि स्पीकर द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है और वे इसका विरोध करने वाले हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |