पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को आसनसोल के तीन काउंसलर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। कोलकाता में तीनों काउंसलरों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इनके साथ-साथ बिधाननगर के मेयर-इन-काउंसिल देबाशीष जाना भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

इससे पहले मंगलवार को आसनसोल के पूर्व मेयर और पंडेश्वर के टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। मंगलवार को श्रीरामपुर हुगली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में जितेंद्र तिवारी ने भाजपा ज्वाइन की। चुनाव के चलते कई नेता इस समय एक पार्टी छोड़ दूसरे दलों में जा रहे हैं। काफी समय से बंगाल में ये देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में इस महीने और अगले महीने यानी अप्रैल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होना है। 2 मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में इस समय तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ चार और राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के अलावा केरल, तमिलनाडु, असम और केंद्रशासित राज्य पुडुचेरी में भी चुनाव हो रहे हैं। इन राज्यों के नतीजे भी दो मई को ही आएंगे। सभी राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे।