/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/27/Prashant-kishor-1-1614415915.jpg)
चुनाव आयोग ने विधानसभा 2021 के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे और 2 मई को मतगणना की जाएगी। तारीखों का ऐलान होते ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता बनाने के लिए एड़ी ले लेकर चोटी तक का जोर लगा रही है। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सियासत अलग ही बिगुल बजाया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 मई 2021 को मेरा पुराना ट्वीट याद रखिएगा। जानकारी के लिए बात दें कि किशोर ने साल 2020 दिसंबर में दावा किया था कि “अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा”
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर ने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ हमला किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनावों में बीजेपी दहाई के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाएगी। देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का चुनाव बेहद अहम है। जनता इस बात को बहुत ही अच्छे से जानती है। आगे देखते हैं बंगाल में किसका सिक्का उझलता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |