पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों को 3 सीटों के लिए कैंडिडेट का ऐलान किया है। बंगाल के समीर रॉय को पिंगला का कैंडिडेट चुना है। पार्टी ने रिता शर्मा को खड़गपुर सदर से टिकट दिया गया है। काशीपुर सीट से बालाराम महाटो को टिकट दिया है।


दूसरी ओर नंदीग्राम में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची हैं और सभा संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि “नंदीग्राम मेरी दो आंख सामान है। मैं गांव की बेटी हूं, मैंने गांव में रहकर धानकटनी की है” । ममता ने मंच पर चंडी और शिव पाठ किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस इस बार शिवरात्री के दिन अपना मेनफिस्टो जारी करेगी।