/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/yogi-aditya-nath-1614689900.jpg)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में अपनी हुंकार भरी है। सख्त प्रशासन के रूप में जाने वाले बीजेपी ब्रांड योगी आदित्यनाथ तृणमूल कांग्रेस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी को उनके ही गढ़ योगी ने ललकार लगाई। योगी ने कहा कि “बीजेपी की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती टांगकर जान की भीख मांगते घूमेंगे। जो राम का विरोधी है वह सुन ले...होली आने वाली है। आज बंगाल के अंदर फिर से जयश्री राम के नारे को प्रतिबंधित किया जा रहा है। बीजेपी राम के बगैर कोई काम नहीं करती है।“
सख्त प्रशासन के रूप में जाने वाले बीजेपी ब्रांड योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के आते ही 24 घंटे के अंदर गोहत्या और अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए जाएंगे। योगी ने टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “ बंगाल में आज आतंकवाद है और सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने दिया जाता है। शक्ति मां का पूजा पर बैन लगाने के साथ साथ गोहत्याएं कराई जाती हैं। आखिर यहां की सरकार कर क्या रही है, सारा देश गोहत्या के खिलाफ और यहां गोहत्या पर सरकार मौन धारण किए हुए है। “
योगी ने ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए और राम का नाम और गोहत्या के मुद्दे पर जोर देते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में आज जयश्री राम के नारे लगाने पर बैन है और श्री राम का नाम लेने वालों पर हमले करवाए जाते हैं। मैं ममता दीदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि यूपी में भी एक सरकार थी जो राम भक्तों पर गोली चलवाती थी उसका क्या हश्र हुआ देखा है? जब यूपी में राम भक्तों पर हमल करने वालों का यह हाल हो सकता है तो बंगाल में टीएमसी क्या चीज हैं। योगी ने कहा कि 'भाजपा का राम के बिना भारत में नहीं होता कोई काम'।
मुख्यमंत्री योगी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि “ ईद और दुर्गा पूजा मोहर्रम एक साथ पड़ा तो ममता दीदी की सरकार मोहर्रम के जुलूस को अनुमति दे देगी लेकिन दुर्गा पूजा पर बैन लगा देगी” । योगी ने कहा कि “सरकारें जो लोगों की रक्षा करने में विफल रहती हैं और माताओं और बहनों की रक्षा नहीं कर सकती तो उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बंगाल में सिर्फ चापलूसी की राजनीति हो रही है”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |