/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/27/Prashant-kishor-1-1614415915.jpg)
पश्चिम बंगाल की राजनीति में जोरदार घमासान चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ऑडियो ने बंगाल का सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रशांत किशोर की एक ऑडियो क्लिप से ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी टक्कर को और तेज कर दिया है। वायरल हुई ऑडियो क्लिप में वह कथित तौर पर कह रहे हैं कि- 'एंटी इंकम्बेंसी स्टेट के खिलाफ है। ममता और मोदी पॉपुलर हैं '।
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने 'आग्रह' किया है कि भाजपा पूरा ऑडियो जारी करे। ऑडियो में प्रशांत कह रह हैं कि ''बंगाल में मोदी का एक कल्ट है, जो पूरे देश में बन गया. कई लोगों को मोदी में भगवान दिखता है । खासतौर पर हिंदी भाषी मोदी के सपोर्ट बेस का कोर है। एंटी इंकम्बेंसी स्टेट के खिलाफ है, मोदी पॉपुलर हैं ''। बीजेपी के सोशल मीडिया इनचार्ज अमित मालवीय ने किशोर का यह कथित ऑडियो वायरल किया है।
TMC रणनीतिकार ने ऑडियो में कहा कि 'ममता और मोदी मोदी पॉपुलर हैं. बंगाल ने बीजेपी का स्वाद चखा नहीं है. लोगों को लग रहा है बीजेपी ऐसा कर देगी जो हमको अभी नहीं मिला है। एक लड्डू है जिसे टेस्ट करना चाह रहे हैं, बड़ी भीड़ इसलिए है, क्योंकि मोबिलाइज़ेशन है और मोदी की पॉपुलेरिटी. एंटी इंकम्बेंसी, पॉपुलैरिटी, और एससी वोट्स हैं ''। प्रशांत किशोर ने इस ऑडियो के बारे में सफाई देते हुए कहा कि 'मुझे बड़ी खुशी है कि बीजेपी मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के शब्दों से अधिक गंभीरता से ले रही है ''।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |