/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/16/01-1613450910.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक चुनावी रैली कर रहे हैं। रैली की महाजनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी वोटों की मांग कर रहे हैं और साथ ही अपने विपक्ष की कमियां गिना रहे हैं। मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाने साधे हैं। एक के बाद एक रैली में ममता बनर्जी क विफलताओं को गिनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि “बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का एग्जिट पोल भी बन गए है दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सबकुछ स्पष्ट नज़र आ रहा है। शुरुआती रुख से पता चलता है कि ममता दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं। नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है ”। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “ममता दीदी अपनी ही गलतियों से परेशान होकर गुस्स कर रही है और सारा गुस्सा नंदीग्राम के लोगों पर उतार रही है ”।
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि “पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखला गई है। क्योंकि बंगाल के लोगों ने दीदी को बहुत झेला है अब नहीं झेल सकते हैं। राज्यवासी अब परिवर्तन चाहते हैं। मोदी ने बताया कि ममता दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है. जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |