/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/01-1677755994.jpg)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी उपचुनाव की गुरूवार चल रही मतगणना में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास, तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवाशीष बनर्जी से 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपराह्न दो बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार दिलीप साहा तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ेंः पूर्वोत्तर चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस निराश, आखिरकार जयराम रमेश ने कह दी ऐसी बड़ी बात
उन्होंने बताया कि अभी दो चरण की गणना शेष है इसके बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किया जायेगा। कांग्रेस और उसके वामपंथी सहयोगियों के समर्थकों ने बहरामपुर और कोलकाता सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर जश्न मनाना मना रहे है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भविष्यवाणी की थी कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार विजयी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा के कारण निष्पक्ष मतदान संभव हुआ।
ये भी पढ़ेंः SC ने सुनाया बड़ा आदेश, अब PM, CJI और नेता विपक्ष मिलकर करेंगे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति
वहीं दूसरी तरफ नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन 60 सदस्यीय विधानसभा में गुरुवार को मतगणना के साथ स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने की राह पर अग्रसर है। चुनाव आयोग के मुताबिक जहां भाजपा सात सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं उसकी सहयोगी एनडीपीपी ने 12 सीटें जीती हैं और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन बहरहाल 36 सीटों पर जीत या आगे चल रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |