पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एकबार फिर बवाल हो गया है। यहां दुर्गापुर (Durgapur) में दुर्गा विसर्जन (Durga immersion) से लौट रहे हिंदुओं की भीड़ पर कुछ लोगों ने बम से हमला (Bomb Attack) कर किया। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना के समय वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हमला उस समय हुआ जब दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में लोग दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे थे। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए।


यह भी पढ़ें—  आटे के लोए में थूककर बनाई तंदूरी रोटी, वीडियो वायरल, आरोपी का नाम जानकर चौंक जाएंगे


खबर है कि इस दौरान दोनों गुटों के बीच पहले शराब को लेकर झगड़ा (fight for wine) हो चुका था। खबर है कि एक गुट जब दुर्गा विसर्जन से लौट रहा था तभी दूसरे गुट के लोगों ने उन्‍हें रास्‍ते में रोक लिया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा।

हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (west bengal police) ने लोगों को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दो गुटों के बीच हुए इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने झगड़े के दौरान बम से हमले की बात से इनकार किया है।