पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के कारण सियासी संग्राम अपनी चरम पर है।  सियासी संग्राम में तृणमूल कांग्रेस का हाई प्रोफेसनल पंगा चल रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू के साथ सीबीआई कोयला तस्करी में पूछताछ कर रही है। हाल ही में ममता बनर्जी चुनाव प्रचार और राजनीतिक चुनावी रणनीतियों के साथ साथ बहु के मामले को भी संभालती हुई नजर आ रही है।

इसी साथ पश्चिम बंगाल का सियासी पारा अब तेज होता जा रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 फरवरी के बंगाल दौरे के बाद विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की आशंका बताई जा रहा है। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 3-4 मार्च पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के बारे में ऐलान करने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 7  चरणों में चुनाव किए जा सकते हैं। 


जानकारी के लिए बता दें कि असम में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जहां बीजेपी असमिया को लुभाने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिन में 3 बार असम का दौरा किया और असम में 3000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया है। हाल ही में पीएम मोदी ने बोगीब्रिज में लाइट्स की उद्धाटन किया है। अब पीएम नरेंद्र मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे।