/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/07/mamata-modi-1615122456.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। बीजेपी की बंगाल मे सत्ता बनाने के लिए अमित शाह और पीएम मोदी मेहनत करने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने के लिए कई राजनीति बना रही है। इसी बीच आज विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण के चुनाव हो रहे हैं। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ममता ने ‘‘सेल्फ गोल’’ कर लिया है और वह चुनाव हार चुकी हैं। जैसे की हम जानते है कि पश्चिम बंगाल में अपनी हर चुनावी रैली में ममता बनर्जी को ‘‘दीदी ओ दीदी’’ कहकर संबोधित करने वाले मोदी ने यहां रणनीति बदलते हुए अपने संबोधन में उन्हें ‘‘आदरणीय दीदी, ओ दीदी’’ कहकर संबोधित किया है।
तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘दीदी ओ दीदी’’ कहने पर आपत्ति जताई है और इसे महिलाओं के अपमान का करार दिया है। अब पश्चिम बंगाल में मोदी ने यहां रणनीति बदलते हुए अपने संबोधन में उन्हें ‘‘आदरणीय दीदी, ओ दीदी’’ कहकर संबोधित किया है। पीएम ने कहा कि ‘‘आदरणीय दीदी, अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो, इसका मतलब है कि जिस मुस्लिम वोटबैंक को आप अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती थी, वह भी आपके हाथ से निकल गया है ’’।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |