/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/18/01-1610970635.jpg)
वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने तथा प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चरित्र चित्रण गलत तरीके से पेश ने के मामले में निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्णा तथा अमेजन प्राइम के कंटेट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, यूपी पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों की टीम आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई रवाना हो गई है। वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआर दर्ज होने के बाद 4 पुलिस अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए हैं। ये अधिकारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों से पूछताछ कर सकते हैं।
प्राथमिकी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई । दरोगा अमरनाथ ने अपनी तहरीर में कहा है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । अधिकारियों ने वेब सीरीज देखने के बाद पाया कि पहले एपीसोड के 17वें मिनट में देवी देवताओं को बोलते दिखाया गया जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है । महिलाओं को अपमानित करने वाले कई ²श्य हैं । सीरीज की मंशा समुदाय विशेष का अपमान करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की है । सभी पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए,295,505 एक बी, 505 दो,तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |