/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/20/01-1616213576.jpg)
देश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। मार्च के महीने में दिल्ली में पड़ी भयंकर गर्मी के बाद से अचानक तेज हवाओं ने मौसम का रूख बदल दिया है। पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में धूलभरी आंधी चल रही है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अब आने वाले दिनों में गर्मी से दिल्लीवासी परेशान हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ दिनों में फिर से अधिकतम तापमान बढ़ेगा। बता दें कि देश के कई हिस्सों में इस साल मार्च के महीने में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तर और पूर्वी भारत में अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। एनसीआर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चल रही है। दिन में आसमान साफ होने की वजह से धूप भी तेज पड़ रही है।
वहीं अभी से लू का सामना कर रहे उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों वाले राज्यों में अगले दो दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 3 दिनों में 5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है, लेकिन कल यानी 3 तारीख से लू का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये हीटवेव ही राजस्थान के रास्ते भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है। गर्मी और हीटवेव के उधर, उत्तर-पूर्वी भारत और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की आसार जताए जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो केरल, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |