/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/02/weather-report-1604296814.jpg)
देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का कहर अभी भी जारी है लेकिन कुछ हिस्सों में गर्मी का एहसास हो रहा है। सर्दी के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर भी चल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय के कारण मौसम बिगड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
थोड़ी सर्दी और थोड़ी गर्मी के बीच दिल्ली में आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि हल्के कोहरे के साथ दिन भर आसमान साफ रहने का अनुमान है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। एमपी के 14 जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना बताई है। इसी तरह यूपी के मौसम का हाल जाने तो यहां अचानक बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए है यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.3 बताई जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |