मौसम विभाग के अनुसार तपती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है क्योंकि देश के कई राज्या में तेज हवाएं चल रही हैं। इसके चलते अब जल्द ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सहित कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में एक दो जगह पर धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश भी हो सकती है।

केरल, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश समेत कई पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं को चलना जारी रहेगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक की भी संभावना है। वहीं गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश नहीं होगी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मध्य प्रदेश की बात करें तो अभी राज्य में बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल में अगले दो दिन आसमान साफ रहेंगे। 07 मई यानी शुक्रवार और इसके अगले दिन बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं जबलपुर और इसके आसपास के इलाकों में इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।