मौसम विभाग केे अनुसार अगले तीन दिन तक शीतलहर चलेगी जिससें कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है और सड़कें फिसलन भरी हो चुकी हैं। इस वजह से मैदानी भागों वाले राज्यों में शीतलहर चलेगी।

हिमाचल प्रदेश के केलांग, काल्पा, मनाली, मंडी, सोलन, सुंदरनगर और भुंतर में रविवार को तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में 29 दिसंबर से इस महीने में दूसरी बार शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है। आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्से में पिछले सप्ताह ठंड का प्रकोप देखा गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में ठंड थोड़ी थम गई थी और न्यूनतम तापमान में कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलेगी।