मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बिहार कोल्ड डे होने के साथ ही उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ठिठुरन बनी रहेगी। बिहार के तापमान में 24 घंटों में दिन के तापमान में कमी आई है, जबकि रात का तापमान ऊपर चढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक-दो दिन रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी। पुरवा का प्रभाव बढ़ने से न्यूनतम पारा ऊपर चढ़ेगा।

दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे से साथ शुरू हुई। इसका असर रेल और हवाई सेवाओं पर दिखा। मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक कोहरा सताएगा, हालांकि तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से दिल्ली में हवा की दिशा मुख्यतः पूर्व दिशा की तरफ से रहेगी। इसके चलते दिल्ली के तापमान में दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। बता दें कि दिल्ली के लोगों के लिए पिछले पांच-छह दिन कड़ाके की सर्दियों वाले बीते हैं। लेकिन, अब कड़ाके की सर्दियों से खासी राहत मिलने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी शीतलहर का प्रकोप फिलहाल थमेगा मगर घने कोहरे के साथ दिन में धूप नहीं निकलने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में अगले चौबीस घण्टों में राज्य के किसी भी हिस्से में शीतलहर चलने की जानकारी नहीं दी गयी है बल्कि पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ इलाकों में सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहने के साथ दिन में धूप नहीं निकलने और कुहासा छाया रहने के आसार जताये गये हैं।