भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार देश के कई राज्यों में अगले 2 दिन तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। विभाग के अनुसार केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग (indian meteorological department) के अनुसार एकबार फिर से केरल और लक्षद्वीप के करीब चक्रवाती संचरण (Cyclonic Circulation) बन रहा है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन अधिकरण ने चेतावनी जारी की है। यहां भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण 15 और 16 अक्टूबर को भूस्खलन हुआ और राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें— आपको फ्री में इंटरनेट देकर मालामाल हो गई ये कंपनी, कमा लिए इतने लाख करोड़ रूपये


उधर, कश्मीर के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall) की वजह से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग (IMD) ने कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ अब मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए भी मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।