देश में अच्‍छी बारिश (Rain Alert) करने के बाद अब मानसून (Monsoon 2021) लौटना शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी कुछ राज्‍यों में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों को लेकर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और बिहार के अधिकांश हिस्‍सों से मानसून लौट रहा है। जबकि, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों में बारिश होगी क्योंकि यहां से मानसून लेट जाएगा।


यह भी पढ़ें—  मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही


मौसम विभाग (IMD Aert) के मुताबिक अगले 5 दिन तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश होगी। वहीं, दक्षिणी राज्यों में भी 5 दिन हल्‍की से तेज बारिश होगी। महाराष्‍ट्र के कई हिस्‍सों में अगले 3 दिन तेज बारिश होगी।

आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और केरल के भी कई हिस्‍सों में अगले 5 दिन तेज बारिश (Heavy Rain) होगी। जबकि, तटीय और उत्‍तरी कर्नाटक में रविवार से तेज बारिश शुरू होगी जो अगले 3 दिनों तक चलेगबी। इसके साथ ही रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और कोंकण के कई इलाकों में भी बारिश होगी।