/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/11/winter-season-1605081601.jpg)
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौसम अचानक से बदलने वाला है जिसके तहत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अंडमान, निकोबार द्वीपसमूह में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
दूसरी ओर दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति 'असामान्य' है और वायु प्रदूषण के 'गंभीर' की श्रेणी से बाहर आने की निकट समय में कोई संभावना नहीं है। पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली 'सफर' के मुताबिक, इस स्थिति के लिए तीन कारक जिम्मेदार हैं, जिनमें माध्यमिक कणों का एकत्र होना, हवा की बेहद धीमी रफ्तार और पराली जलाने संबंधी प्रदूषण शामिल है।इसके मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' की श्रेणी के बिल्कुल करीब है जोकि एक असामान्य स्थिति है। सफर ने कहा है कि उच्च नमी के चलते आर्द्रता नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है और ऐसे ठंडे मौसम में हवा के ठहराव की क्षमता बढ़ गई है जिसके कारण प्रदूषक तत्व हवा में ही बने हुए हैं।इसके मुताबिक, हवा की बेहद धीमी गति बरकरार रहने के चलते नए एवं पुराने प्रदूषक कण स्थानीय वातावरण में बने रहते हैं। सफर के मुताबिक, हवा की दिशा एवं गति अनुकूल रहने के चलते पराली संबंधी प्रदूषण मंगलवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि, अब हवा की दिशा में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से पराली जलाने संबंधी प्रदूषण में कमी आ सकती है।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |