/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/27/mousam-1606457328.jpg)
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिणी बिहार के आसमान में सुबह से ही बादल मंडरा रहे हैं और बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत से कोहरा पड़ना भी शुरू हो जाएगा। उधर, राष्ट्रीय राजधानी की हवा आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
गुरुवार को भी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी और सरकारी एजेंसियों ने कहा कि हवा की गति बढ़ने के साथ इसमें सुधार की उम्मीद है। शहर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे का औसत एक्यूआई बुधवार को 413, मंगलवार को 379 और सोमवार को 295 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। आज हल्की बारिश में हवा में घुले प्रदूषणकारी कण नीचे आ सकते हैं और हवा थोड़ी साफ हो सकती है। हालांकि, बारिश के कारण पारा और नीचे जाएगा और ठंड बढ़ेगी।
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को आए चक्रवाती तूफान निवार के बाद 29 नवंबर से एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कहा कि 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा, हालांकि यह देखने की जरूरत है कि क्या कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवात में तो नहीं बदलेगा। कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |