/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/12/weather-report-1607750840.jpg)
आज सुबह दिल्ली और एनसीआर इलाके में तेज गरज के साथ बारिश पड़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग पहले ही इसकी चेतावनी दे चुका था कि मौसम में शनिवार से बदलाव हो सकता है और दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बारिश के आसार हैं। राजधानी इलाके में सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और बारिश पड़ने के साथ तापमान में और गिरावट होगी। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर पर अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान 10ः35 बजे तक बारिश गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के पूरे आसार हैं जिसके बाद इलाके में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार होगा बीते सप्ताह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक औसतन 362 रिकॉर्ड किया जा रहा है। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |