मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज यानि 11 दिसंबर 2020 को देश के कई राज्यों में कोहरा छाने के साथ ही बारिश हो सकती है। भारत मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और पूर्वी यूपी, बिहार, सिक्किम, बंगाल, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे के आसार हैं।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिशए बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की आशंका हैण् साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं मध्य महाराष्ट्र में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। अनुमान के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को राज्य के बीकानेर उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर जिले में कहीं-कहीं कोहरा हो सकता है। राजधानी जयपुर में भी अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश होने का अनुमान है।