
दिवाली पर अचानक से मौसम बदल गया है जिसकी वजह से आज बारिश हो सकती है। दिवाली पर वायु प्रदूषण और बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी पर पहुंच गई है। इसी के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से होगा। दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों में भी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में दिवाली के दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और वातावरण में मौजूद ‘पीएम 2.5’ के स्तर में 32 फीसदी हिस्सेदारी पराली जलाए जाने की रही।
इसके साथ ही हवा की गति मंद होने के कारण स्थिति ज्यादा खराब हो रही है क्योंकि ऐसी स्थिति में प्रदूषण कण जमा हो जाते हैं। सफर के मुताबिक दिल्ली का औसत AQI 421 है। कल यहां प्रदूषण स्तर 'वेरी पुअर' कैटेगरी में 368 था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |