मौसम विभाग ने चतावनी जारी की है कि आज देश के ऊंचाई वाले राज्यों में बर्फबारी तो दक्षिणी राज्यों में बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ही देश के अधिकांश हिस्‍सों में ठंड बढ़ेगी।

देश के दक्षिणी तटीय राज्‍यों में बुरेवी तूफान (Burevi) आकर गुजर गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को उत्‍तर भारत के ऊंचे स्‍थानों पर बर्फबारी और दक्षिण के कुछ राज्‍यों में बारिश का अनुमान जताया है।
आईएमडी (IMD) के अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और लद्दाख के कई हिस्‍सों में सोमवार को बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप के कई हिस्‍सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानों की ओर बर्फीली हवा बहने से तापमान में गिरावट आएगी।