IMD की जारी Weather Report के एकबार फिर से बारिश का मौसम आ रहा है। इसी के चलते उत्तर से दक्षिण तक देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन यानि 18-19 अक्तूबर को उत्तर—पश्चिम भार में बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं, केरल समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है।

मौसम विभाग (indian meteorological department) के मुताबिक यह बेमौसम बारिश होने के पीछे कई कारण हैं। पहला, दक्षिणी अरब सागर (Arab Sea) में एक निम्न दबाव क्षेत्र का बनना। दूसरा, बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाओं का फिर से मजबूत होना। तीसरा, उत्तर-पश्चिम भारत में अफगानिस्तान की तरफ से सक्रिय हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ। इन तीनों मौसमी घटनाओं के चलते देश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। इसके चलते केरल में ज्यादा बारिश हुई है।


यह भी पढ़ें—  लड़की ने रेलवे स्टेशन पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया गजब डांस, देखें वायरल वीडियो


मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD Forecast) में कहा गया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में अगले दो दिन बारिश जारी रहेगी। दक्षिणी राज्यों में इसमें कमी शुरू हो गई है। मध्य भारत में 20 अक्तूबर और पूर्वोत्तर में 21 अक्तूबर तक बारिश का मौसम बना रहेगा।

इस बारिश की वजह से दीपावली से ठीक पहले उत्तर भारत के राज्यों में ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार हैं। वहीं प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।