/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/dailynews-1630913318.jpg)
देश में मानसून काफी सक्रिय है और पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में सामान्य और मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मंगलवार यानी 7 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पंजाब, जम्मू और पूर्वी राजस्थान में 7 से 9 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। उसके बाद इन इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी। वहीं दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी इस दौरान बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र, उत्तर कोंकण और गुजरात में 9 सितंबर तक भारी बारिश होने की आशंका है।
दरअसल मॉनसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है। वहीं, कच्छ और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 9 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में साइक्लोन सर्कुलेशन की बनने की वजह से उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं राजस्थान और गुजरात में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |