/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/03/Love-1-1617436729.jpg)
हर इंसान को दुनिया प्यार होता है। कई वो लोग होते हैं जो अपने प्यार को पूरा हासिल कर देते हैं और बहुत ही से ऐसे लोग हैं तो प्यार कभी भी नहीं पाते हैं। प्यार कर तो लेते हैं लेकिन उसे पा नहीं पाते। कुछ इसी तरह से लोग होते हैं जो सालों साल अपने प्यार को पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं। पहली निगाह में हुए पहले प्यार को लोग कभी भी नहीं भूलते हैं।
पहले नजर के प्यार को पाना और वर्षों बाद उसका लौटकर आना, अब तक आपकने सिल्वर स्क्रीन पर ही देखा है। भारत देश के राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले के वीरान गांव कुलधरा में प्यार की बहुत ही खुबसूरत कहानी देखने को मिली है। 82 वर्षीय चौकीदार को 50 साल पुराना पहला प्यार फिर मिल गया है। 70 के दशक में जैसलमेर घूमने आई ऑस्ट्रेलियाई युवती मरीना उन्हें ‘आई लव यू’ कहकर अपने देश चली गई थी।
अब उसने खत लिखकर चौकीदार से मिलने की इच्छा जाहिर की है। सबसे अच्छी बात यह है कि मरीना ने आजतक शादी नहीं की। ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ फेसबुक पेज पर चौकीदार ने पूरा किस्सा बयां किया है। उन्होंने बताया कि जब मरीना से पहली दफा मिला, तब 30 साल का था। वह रेगिस्तान सफारी के लिए आई थी। पांच दिन की उस यात्रा में मैंने उसे ऊंट की सवारी सिखाई थी। तभी हम एक-दूजे को दिल दे बैठे।
चौकीदार ने बताया कि मरीना से मिलने 30 हजार रुपये उधार लेकर वह मेलबर्न भी गए। लेकिन वह चाहती थी कि शादी के बाद चौकीदार वहीं रहें, जो उन्हें मंजूर नहीं था। रिश्ता इसी मोड़ पर खत्म हो गया और वह भारत लौट आए। 50 साल बात चौकीदार को मरीना का खत मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने बताया, उनके दो शादीशुदा बेटे हैं। वहीं, पत्नी का देहांत हो चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |