आज के समय में माता—पिता को इस बात की चिंता रहती है कि उनका बच्चा क्या कर रहा है। उनका बच्चा किसी गलत रास्ते पर तो नहीं चल रहा। लेकिन बढ़ती उम्र में बच्चे सही-गलत में फर्क नहीं कर पाते। इस उम्र में वो कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो मुसीबत बन जाता है। ऐसे में बच्चों की कुछ हरकतें ऐसी होती हैं जिनको पहचान कर आप समय रहते उन पर कंटोल कर सके हैं। तो जानिए

बड़े होते बच्चों में हार्मोंस की वजह से मूड स्विंग्स होना आम बात है।बदलाव ज्यादा देखा जाता है। ऐसे में यदि आपका बच्चा अचानक से बहुत उदास या बहुत ज्यादा उत्साहित होने लगता है तो इस पर ध्यान दें।


यह भी पढ़ें— मां ने 15 साल के बच्चे को दोस्तों संग दी शराब और एडल्ट पार्टी, फिर हुआ ऐसा हाल


प्रत्येक बच्चे की ये आदत नहीं होती है कि वो लोगों से आसानी से मिलजुल जाए। अगर बच्चा किसी भी काम में दिलचस्पी नहीं ले रहा है या फिर वो किसी भी काम को बीच में ही छोड़ देता है तो ये एक चिंता की बात हो सकती है।

बच्चा अगर आपसे कुछ छिपा कर कतराता है तो ये आदत संदेह पैदा करने के लिए काफी है। बच्चें में चीजों को छिपाकर रखने की आदत आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकती है।अगर कोई बच्चा पढ़ाई में तेजी से पिछड़ रहा है और सामान्य से भी कम अंक ला रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। ऐसे में बच्चे पर चिल्लाने या हाथ उठाने की बजाय मामले की तह तक जाएं।अगर आपको बच्चा अचानक से नए दोस्त बना रहा है तो सावधान हो जाएं। जब बच्चे अपने ग्रुप को छोड़कर बिल्कुल नए लोगों के साथ घूमना ज्यादा पसंद करने लगें तो कुछ गड़बड़ है। आपका बच्चा किन लोगों से मिलता-जुलता है और पुराने दोस्तों को छोड़ने का क्या कारण था यह जानने की कोशिश करें।जैसे—जैसे बच्चा युवावस्था में जाता है तो पर्सनालिटी में बदलाव आता है। यह आम बात है लेकिन इस पर नजर रखने की जरूरत है।आजकल के बच्चों में नए-नए लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना एक आम बात है, लेकिन युवा बच्चों में कपड़े चुनने के तरीके में बदलाव आना एक असुरक्षा की भावना भी हो सकती है।