यहां दूसरे चरण का पंचायत चुनाव प्रचार खत्म हो गया। शुक्रवार को अंतिम दिन मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । बंगाईगांव में आयोजित सभा में सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

दो दिन पहले हिमंत विश्व शर्मा ने जिले के तुलिंगिया में अपनी सहयोगी अगप को वोट न देने की अपील की थी। उसकी तुलना पुराने 500 नोट से की जिसका बाजार और लोगों में कोई वजूद नहीं है।

एक साथ में लोगों को संबोधित करते हुए अगप और कांग्रेस को भाई भाई से नवाजा। साथ ही मंत्री और विधायक करते हुए कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में फणि भूषण ने- एआईयूडीएफ की मदद की थी और सिराजुद्दीन अजमल को बरपेटा सीट से विजयी बनाया था। यह उन्होंने अगप और एआइयूडीएफ की साठगांठ को पुराना प्रेम प्रसंग बताया।

उन्होंने लोगों से कहा कि अगप को वोट देना सीधे विनाश को बुलावा देने जैसा है। वहीं फणि भूषण के लिए बंगाईगांव सीट छोड़ना एक भूल का हिस्सा बताया जो अगली बार नहीं होगा। सभी तीनों सीटें अब भाजपा की होगी।

भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा उन्नति की राजनीति करती है, लोगों के दिल में उतरने की राजनीति करती है, कांग्रेस की तरह धोती वाली राजनीतिक नहीं करना चाहती।