जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Volkswagen Taigun को भारतीय मार्केट में उतारा है। यह उसकी India 2.0 स्ट्रैटजी के तहत लॉन्च की गई पहली कार है जो पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ है। घरेलू मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos से है।
Volkswagen Taigun में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें एक ऑप्शन 1.0 लीटर TSI और दूसरा 1.5 लीटर TSI Evo इंजन वाला है। पहले वेरियंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जबकि दूसरे में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। इसका 1.0 लीटर का इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर और 178Nm का टॉर्क देगा, जबकि 1.5 लीटर का इंजन 150PS की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

Taigun के बाहरी हिस्से को काफी ‘बोल्ड’ बनाया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप और DRL यूनिट्स दिए गए हैं। इस कार में 17 इंच तक के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी टेल लाइट इनफिनिटी सी-शेप में डिजाइन में दी गई है, जो काफी आकर्षक है। Volkswagen इस नई कार में में सनरूफ का ऑप्शन भी है वहीं इसकी छत के कलर को डार्क टोन दिया गया है जिससे ये कार डुअल टोन ऑप्शन में भी अवेलबल है।

इस Volkswagen कार में नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें मनोरंजन के लिए 10.1 की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो Android Auto और Apple CarPlay की कनेक्टिविटी देती है। इसके अलावा इसमें वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, वॉयस कमांड, 6 ऑडियो स्पीकर्स, डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स भी हैं।

कंपनी ने Volkswagen Taigun को 5 कलर ऑप्शन में उतारा है जिनमें Curcuma Yellow, Wild Cherry Red, Candy White, Reflex Silver और Carbon Steel Grey शामिल हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।

कंपनी ने Volkswagen Taigun की दो वैरिएंट ‘डायनामिक लाइन’ और ‘परफॉर्मेंस लाइन’ पेश की हैं। इसमें डायनामिक लाइन के 3 ट्रिम और परफॉर्मेंस लाइन के 2 ट्रिम हैं। इस कार के सबसे बेसिक मॉडल की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है। टॉप एंड मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपये है।

Taigun अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector Plus के साथ-साथ Volkswagen की सिस्टर कंपनी की Skoda Kushaq को भी कड़ी टक्कर देने वाली है।