/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/16/vodafone-idea-1605525134.jpg)
Vodafone Idea ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि टैरिफ प्लान जल्द ही बहुत महंगे होने वाले हैं। खबर है कि टेलिकॉम कंपनी टैरिफ रेट्स 15 से 20 फीसदी तक बढ़ा सकती है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि टैरिफ रेट्स में इजाफा 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में किए जाएंगे।
30 सितंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही परिणामों की ऐलान करते हुए Vi अधिकारियों ने कहा था कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो से पहले कंपनी टैरिफ प्राइस बढ़ा सकती है। बता दें कि अभी तक एयरटेल और जियो टैरिफ बढ़ोतरी के मामले पर शांत हैं लेकिन वोडाफोन आइडिया को कई तरह के वित्तीय दबावों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी लगातार सब्सक्राइबर्स भी खो रही है।
ईटी टेलिकॉम के सूत्रों का कहना है कि कंपनी टैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी कर सकती है क्योंकि अभी कंपनियां टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा फ्लोर प्राइसेज तय करने का इंतजार कर रही हैं। वहीं दूसरे सूत्र ने बताया कि Vi दिसंबर में टैरिफ के दाम बढ़ा देगी। बता दें कि कई विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि वोडाफोन आइडिया अपनी वित्तीय स्थिति देखते हुए टैरिफ हाइक कर सकती है। याद दिला दें कि पिछले साल नंबर में टैरिफ में इजाफे का ऐलान करने वाली पहली टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी बनी थी।
ऐसी भी खबरें हैं कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो टैरिफ प्राइस बढ़ाने के लिए थोड़ा और इंतजार करेंगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Vi ने टैरिफ हाइक से जुड़ी इंटरनल विमर्श पहले ही कर लिया है। वोडाफोन आइडिया द्वारा कम से कम 15 प्रतिशत तक टैरिफ हाइक देखने को मिल सकता है। पिछली बार कंपनी ने 14 फीसदी की बढ़ोतरी टैरिफ रेट्स में की थी।
गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन आइडिया पहले ही इंडस्ट्री में मुश्किलों का सामना कर रही है। ट्राई द्वारा रिलीज किए गए अगस्त 2020 के सब्सक्रिप्शन डेटा को देखें तो पता चलता है कि कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा मौजूदा यूजर्स गंवा दिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |